वर्ष 2011 की जनगणना के अंतिम आँकडे़ (एकनजर में)
वर्ष 2011 में हुई देश की 15वीं जनगणना के अंतिम आँकडे़ भारत के जनगणना निदेशालय ने जारी किए। इसी के साथ मध्यप्रदेश की जनगणना के अंतिम आँकडे़ 10 जून, 2013 को प्रदेश के जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा जारी किए गए। मध्यप्रदेश की जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के मुख्य बिन्दु निम्नलिखित हैं-
जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या 7,26,26,809 है, जिसमें पुरूष जनसंख्या 3,76,12,306 है, जबकि महिला जनसंख्या 3,50,14,503 है।प्रदेश की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की 6% है।जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार प्रदेश की जनसंख्या में 0-6 वर्ष के बच्चों की संख्या 1,08,09,395 है, जिसमें बालकों की संख्या 56,36,172 है तथा बालिकाओं की संख्या 51,73,223 है।प्रदेश का लिंगानुपात 931 हो गया है, जबकि 2001 में यह 919 (1000 पुरूषों पर महिलाओं की संख्या) था। इस प्रकार पिछले दशक में प्रदेश के लिंगानुपात अनुपात मे 12 अंको की वृद्धि दर्ज की गई।प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट (1021) है, जबकि न्यूनतम लिंगानुपात भिण्ड (837) है।प्रदेश का शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) 918 है, जो 2001 में 932 था।अंतिम आँकड़ों के अनुसार प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले गाँवों में बालिकाओं की संख्या ज्यादा घटी है। गाँवों में वर्ष 2001 में 1000 लड़कों पर 939 लड़कियाँ थीं, जो 2011 में घटकर 923 रह गई है, जबकि शहरों में यह आँकड़ा 907 से घटकर 901 हो गया है।प्रदेश का सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला जिला अलीराजपुर (978) हैं, जबकि न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला जिला मुरैना (829) है।
जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इंदौर (32,76,697) है, जबकि प्रदेश का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला हरदा (5,70,465) है।क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है, जिसका क्षेत्रफल 11815 वर्ग किलोमीटर है, जबकि 2691 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के साथ दतिया प्रदेश का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला है।
जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 236 है। प्रदेश का सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला भोपाल (855) है, जबकि न्यूनतम जनसंख्या घनत्व डिण्डोरी (94) जिले की है।धार्मिक जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश में धर्म अनुसार जनसंख्या इस प्रकार है- हिन्दू 66007121, मुस्लिम 4774695, ईसाई 213282, सिख 151412, बुद्धिस्ट - 216052, जैन 567028 अन्यजनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार प्रदेश की साक्षरता दर 69.32 प्रतिशत है। इसमें पुरूष साक्षरता 78.73 प्रतिशत एवं महिलाओं की साक्षरता 59.2 प्रतिशत है।प्रदेश का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला जबलपुर (1%)है, जबकि न्यूनतम साक्षरता दर अलीराजपुर (36.1%) जिले की रही।2001-2011 से दशक में कुल साक्षरता 6%बढ़ी है, जबकि महिला साक्षरता में 8.9% की वृद्धि हुई है। प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला इंदौर (88%) हैप्रतिशत के हिसाब से प्रदेश की 72.37 % ग्रामीण है, जबकि 27.63 प्रतिशत जनसंख्या शहरी है।प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर (2001-2011) के बीच 20.35% रही, जिसमें ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि 18.42% जबकि शहरी वृद्धि दर 25.69% रही।प्रदेश का लिंगानुपात 931 है, जिसमें 936 ग्रामीण व 918 शहरी लिंगानुपात है। प्रदेश का ग्रामीण शिशु लिंगानुपात 923 तथा शहरी लिंगानुपात 901 है।प्रदेश के ग्रामीण साक्षर लोगों की संख्या 2,82,81,986, वहीं शहरी साक्षर लोगों की संख्या 1,45,69,183 हैप्रदेश का सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला भोपाल (80.9%) है, जबकि न्यूनतम शहरी आबादी प्रतिशत वाला जिला डिण्डोरी (4.6%) है।प्रदेश की कुल पुरूष साक्षरता (78.73%) में से ग्रामीण पुरूष साक्षरता 74.74% तथा शहरी पुरूष साक्षरता 88.67% है। इसी तरह कुल 59.2 प्रतिशत महिला साक्षरता में से 52.4% ग्रामीण महिला साक्षरता तथा 76.5% शहरी महिला साक्षरता है।मध्यप्रदेश की ग्रामीण साक्षरता दर 63.94 प्रतिशत है, जबकि नगरीय साक्षरता दर 82.85% है।2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इंदौर है, जिसकी आबादी 32,76,697 है, जबकि सबसे कम जनसंख्या हरदा जिले की है, जो 5,70,465 है।मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- इंदौर , जबलपुर , सागर ,भोपाल, रीवा न्यूनतम जनसंख्या वाले पाँच जिले(आरोही क्रम में) - आगर-मालवा, हरदा , उमरिया, श्योपुर , डिण्डोरीप्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल 5 जिले( अवरोही क्रम में )- छिंदवाड़ा , सागर, शिवपुरी, बैतूल, बालाघाटमध्यप्रदेश में सबसे कम क्षेत्रफल 5जिले(आरोही क्रम में)- - भोपाल , आगरा-मालवा , दतिया , अलीराजपुर , हरदा
लिंगानुपात
2011 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश में प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या 931 है अर्थात् मध्यप्रदेश का लिंगानुपात 1000: 931 है, जबकि 2001 की जनगणना में यह आँकड़ा 919 का था। राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है, जहाँ प्रति हजार पुरूषों पर 1021 महिलाएँ हैं, जबकि प्रदेश का भिण्ड जिला न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला है, जिसमें प्रति हजार पुरूषों पर मात्र 837 महिलाएँ हैं।सर्वाधिक लिंगानुपात 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - बालाघाट , अलीराजपुर , मण्डला , डिण्डोरी , झाबुआन्यूनतम लिंगानुपात वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- - भिण्ड , मुरैना ,ग्वालियर ,दतिया , शिवपुरी सर्वाधिक लिंगानुपात (0-6 वर्ष आयु समूह) वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - अलीराजपुर ,डिण्डोरी/मण्डला ,बालाघाट ,बैतूल, छिंदवाड़ा न्यूनतम लिंगानुपात (0-6 वर्ष) वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- - मुरैना , ग्वालियर , भिण्ड , दतिया , रीवा
जनसंख्या घनत्व
2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व 196 था, जो 2011 की जनगणना में बढ़कर 236 हो गया। आबादी के मान से प्रदेश का सर्वाधिक घनत्व वाला जिला भोपाल (855) है, जबकि सबसे कम जनघनत्व वाला जिला डिण्डोरी (94) है।
सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - भोपाल , इंदौर , जबलपुर , ग्वालियर ,मुरैना न्यूनतम जनघनत्व वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- - डिण्डोरी , श्योपुर , पन्ना , बैतूल/रायसेन/सिवनी , उमरिया सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - इंदौर , झाबुआ , भोपाल , सिंगरौली , बड़वानीन्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- - अनूपपुर ,बैतूल ,छिंदवाड़ा ,मंदसौर , बालाघाट सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - झाबुआ , सिंगरौली ,बड़वानी ,बुरहानपुर , भोपालन्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- - मंदसौर/नरसिंहपुर , जबलपुर ,नीमच , बैतूल , बालाघाटसर्वाधिक शहरी जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - ,रायसेन ,धार ,मण्डला ,इंदौर , मुरैना न्यूनतम शहरी जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- - अनूपपुर , बुरहानपुर, शहडोल , छिंदवाड़ा , पन्ना प्रदेश में सर्वाधिक नगरीयकरण प्रतिशत वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - भोपाल ,इंदौर, ग्वालियर , जबलपुर , उज्जैन न्यूनतम नगरीयकरण प्रतिशत वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- डिण्डोरी , अलीराजपुर , सीधी , झाबुआ , सिवनी
अनुसूचित जाति
2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 1,13,42,320 है, जिसमें 59,08,638 पुरूष तथा 54,33,682 महिलाएँ है।प्रदेश की अनुसूचित जाति की संख्या प्रदेश की कुल जनसंख्या का 15.6 प्रतिशत है।
अनुसूचित जनजाति
प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1,53,16,784 है, जिसमें से 77,19,404 पुरूष तथा 75,97,380 महिलाएँ हैं।प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की संख्या प्रदेश की कुल जनसंख्या का 21 प्रतिशत है।
सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - इंदौर, उज्जैन , सागर , मुरैना ,छतरपुर
न्यूनतम अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- झाबुआ , अलीराजपुर ,डिण्डोरी, छिंदवाड़ा ,उमरिया
No comments:
Post a Comment