Thursday, 1 February 2018

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट

  • चार सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट निम्‍नानुसार हैं-
    1.ऑस्ट्रेलियाई ओपन (मध्‍य-जनवरी)
    2. फ्रेंच ओपन (मई और जून)
    3. विंबलडन (जून और जुलाई)
    4. यू.एस ओपन (अगस्त और सितंबर)
  • ये टूर्नामेंट विभिन्न प्रकार के मैदानों पर खेले जाते हैं। जो इस प्रकार हैं-
  • टूर्नामेंट
    खेल का मैदान
    ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन
    हार्ड कोर्ट
    यू.एस ओपन
    हार्ड कोर्ट
    फ्रेंच ओपन
    क्‍ले
    विंबलडन
    ग्रास
    • ये टूर्नामेंट पांच वर्गों के तहत खेले जाते हैं-
      1. पुरुष एकल वर्ग
      2. महिला एकल वर्ग
      3. पुरुष युगल वर्ग
      4. महिला युगल वर्ग
      5. मिश्रित युगल वर्ग
    • ग्रैंड स्लैम- यह पांच वर्गों (उदाहरण: पुरुष एकल, मिश्रित युगल आदि) में से किसी एक में एक ही कैलेंडर वर्ष में सभी चार प्रमुख चैम्पियनशिप जीतने की उपलब्धि को दर्शाता है।
      गैर-कैलेंडर वर्ष ग्रैंड स्लैम- चारों टूर्नामेंट में अलग-अलग वर्षों के दौरान जीत हासिल करना।
      कैरियर ग्रैंड स्लैम- कैरियर के दौरान किसी भी समय सभी चार प्रमुख टूर्नामेंटों को जीतना।
      गोल्डन ग्रैंड स्लैम- एक ही कैलेंडर वर्ष में चार प्रमुख टूर्नामेंटों के अतिरिक्‍त ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना।
      सुपर स्लैम- ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना + एक कैलेंडर वर्ष में चार प्रमुख टूर्नामेंट जीतना + ATP फाइनल जीतना + WTA फ़ाइनल जीतना

    ऑस्ट्रेलियाई ओपन

    • इसे जनवरी के महीने में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाता है।
    • यह वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है।
    • इसे टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रबंधित किया जाता है।
    • इसे पहली बार वर्ष 1905 में आयोजित किया गया था।
    • ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018, टूर्नामेंट का 106वां संस्करण था।

    ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के विजेता

    क्रमांक
    वर्ग
    विजेता
    उप-विजेता
    1
    पुरुष एकल
    रोजर फेडरर (स्‍विटजरलैंड)
    मारीन सिलिच (क्रोएशिया)
    2
    महिला एकल
    कैरोलिन वोज्‍नियाकी (डेनमार्क)
    सिमोना हालेप (रोमानिया)
    3
    पुरुष युगल
    ओलिवर मराच (ऑस्‍ट्रिया) एवं मेट पाविक (क्रोएशिया)
    रॉबर्ट फराह (कोलंबिया) एवं
    जे. कबल (कोलंबिया)
    4
    महिला युगल
    क्रिस्‍टीना म्‍लाडेनोविक (फ्रांस) एवं टीमिया बाबोस (हंगरी)
    एलीना वेसनीना (रूस) और एकाटेरीना माकारोवा (रूस)
    5
    मिश्रित युगल
    गैब्रिएला डाब्रोवस्‍की (कनाडा)  एवं मेट पाविक (क्रोएशिया)
    रोहन बोपन्‍ना (भारत) और टीमिया बाबोस (हंगरी)

No comments:

Post a Comment