Tuesday, 13 February 2018

Unesco (hindi)

यूनेस्को की विश्व विरासत में शामिल भारतीय धरोहर स्‍थलों की सूची

युनेस्को विश्व विरासत स्थल ऐसे खास स्थानों (जैसे वन क्षेत्र, पर्वत, झील, मरुस्थल, स्मारक, भवन, या शहर इत्यादि) को कहा जाता है,जो विश्व विरासत स्थल समिति द्वारा चयनित होते हैं; और यही समिति इन स्थलों की देखरेख युनेस्को के तत्वाधान में करती है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व के ऐसे स्थलों को चयनित एवं संरक्षित करना होता है जो विश्व संस्कृति की दृष्टि से मानवता के लिए महत्वपूर्ण हैं।

कुछ खास परिस्थितियों में ऐसे स्थलों को इस समिति द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

विश्व धरोहर या विश्व विरासत स्‍थलों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्‍य:

विश्व धरोहर स्‍थल या विश्व विरासत स्‍थल दुनिया में मौजूद कुछ विशेष स्थान होते है जो अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को द्वारा संरक्षित होते है।

विश्व में मौजूद ये स्थान बहुमूल्य ,प्राचीन एवं दुर्लभ होते है जो विश्व संस्कृति के लिए महत्त्वपुर्ण होते है। ये स्थान वन क्षेत्र , पर्वत , झील , मरुस्थल , स्मारक , भवन या शहर हो सकते है।

इन स्थानों का चयन यूनेस्को के तत्वाधान में विश्व विरासत समिति द्वारा किया जाता है।

यूनेस्को द्वारा इन स्थानों के प्रति लोगो में जागरूकता के लिये प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है।

विश्व में लगभग 2031 से ज्यादा स्थल को विश्व धरोहरों की सूची में शामिल किया गया है।

भारत में यूनेस्को द्वारा संरक्षित 32 स्थल है , वर्ष 2016 में भारत के तीन नए स्थलों को इस सूची में शामिल होने की मंजूरी मिल गई है , जिससे इनकी संख्या 35 हो गयी है।

वर्ष 2016 में शामिल किये जाने वाले स्थल है- चंडीगढ़ के केपिटल काम्प्लेक्स , कंचनजंघा पार्क एवं नालंदा विश्व विद्यालय का पुरातात्विक स्थल।

भारत की ओर से सर्वप्रथम 1983 को अजंता एलोरा की गुफाये एवं आगरे का किला विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया था।

यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित किए गए भारतीय सांस्‍कृतिक और प्राकृतिक स्‍थलों की सूची:

स्‍थलों के नामराज्यो के नामसाल

ताजमहलउत्तर प्रदेश1983
आगरा का किलाउत्तर प्रदेश1983

अजंता की गुफाएंमहाराष्ट्र1983

एलोरा की गुफाएंमहाराष्ट्र1983

कोणार्क का सूर्य मंदिरओडिशा1984

महाबलिपुरम् का स्मारक समूहतमिलनाडू1984

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यानअसम1985

मानस वन्य जीव अभयारण्यअसम1985

केवला देव राष्ट्रीय उद्यानराजस्थान1985

पुराने गोवा के चर्च व मठगोवा1986

मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरीउत्तर प्रदेश1986

हम्पी स्मारक समूहकर्नाटक1986

खजुराहो मंदिरमध्यप्रदेश1986

एलीफेंटा की गुफाएंमहाराष्ट्र1987

पट्टदकल स्मारक समूहकर्नाटक1987

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यानपश्चिम बंगाल1987

वृहदेश्वर मंदिर तंजावुरतमिलनाडू1987

नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यानउत्तराखंड1988

सांची का बौद्ध स्मारकमध्यप्रदेश1989

हुमायूँ का मकबरादिल्ली1993

दार्जिलिंग हिमालयन रेलपश्चिम बंगाल1999

महाबोधी मंदिर, गयाबिहार2002

भीमबेटका की गुफाएँमध्य प्रदेश2003

गंगई कोड़ा चोलपुरम् मन्दिरतमिलनाडु2004

एरावतेश्वर मन्दिरतमिलनाडु2004

छत्रपति शिवाजी टर्मिनलमहाराष्ट्र2004

नीलगिरि माउंटेन रेलवेतमिलनाडु2005

फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यानउत्तराखंड2005

दिल्ली का लाल किलादिल्ली2007

कालका शिमला रेलवेहिमाचल प्रदेश2008

सिमलीपाल अभ्यारण्य ओडिशा2009

नोकरेक अभ्यारण्य मेघालय 2009

भितरकनिका उद्यानओडिशा 2010

जयपुर का जंतर-मन्तर राजस्थान 2010

पश्चिम घाट कर्नाटक, केरल, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु 2012

आमेर का किला  राजस्थान 2013
रणथंभोर किला राजस्थान 2013

कुंभलगढ़ किलाराजस्थान2013

सोनार किला राजस्थान 2013
चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान 2013

गागरोन किला राजस्थान 2013
रानी का वाव गुजरात 2014
ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय उद्यानहिमाचल प्रदेश 2014

चंडीगढ़ के केपिटल काम्प्लेक्स चंडीगढ़ 2016

कंचनजंघा पार्क सिक्किम 2016

नालंदा विश्व विद्यालय का पुरातात्विक स्थल बिहार 2016

Monday, 12 February 2018

मध्यप्रदेश की जनगणना

वर्ष 2011 की जनगणना के अंतिम आँकडे़ (एकनजर में)

वर्ष 2011 में हुई देश की 15वीं जनगणना के अंतिम आँकडे़ भारत के जनगणना निदेशालय ने जारी किए। इसी के साथ मध्यप्रदेश की जनगणना के अंतिम आँकडे़ 10 जून, 2013 को प्रदेश के जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा जारी किए गए। मध्यप्रदेश की जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के मुख्य बिन्दु निम्नलिखित हैं-  

जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या 7,26,26,809 है, जिसमें पुरूष जनसंख्या 3,76,12,306 है, जबकि महिला जनसंख्या 3,50,14,503 है।प्रदेश की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की 6% है।जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार प्रदेश की जनसंख्या में 0-6 वर्ष के बच्चों की संख्या 1,08,09,395 है, जिसमें बालकों की संख्या 56,36,172 है तथा बालिकाओं की संख्या 51,73,223 है।प्रदेश का लिंगानुपात 931 हो गया है, जबकि 2001 में यह 919 (1000 पुरूषों पर महिलाओं की संख्या) था। इस प्रकार पिछले दशक में प्रदेश के लिंगानुपात अनुपात मे 12 अंको की वृद्धि दर्ज की गई।प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट (1021) है, जबकि न्यूनतम लिंगानुपात भिण्ड (837) है।प्रदेश का शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) 918 है, जो 2001 में 932 था।अंतिम आँकड़ों के अनुसार प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले गाँवों में बालिकाओं की संख्या ज्यादा घटी है। गाँवों में वर्ष 2001 में 1000 लड़कों पर 939 लड़कियाँ थीं, जो 2011 में घटकर 923 रह गई है, जबकि शहरों में यह आँकड़ा 907 से घटकर 901 हो गया है।प्रदेश का सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला जिला अलीराजपुर (978) हैं, जबकि न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला जिला मुरैना (829) है।

जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इंदौर (32,76,697) है, जबकि प्रदेश का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला हरदा (5,70,465) है।क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है, जिसका क्षेत्रफल 11815 वर्ग किलोमीटर है, जबकि 2691 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के साथ दतिया प्रदेश का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला है।

जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 236 है। प्रदेश का सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला भोपाल (855) है, जबकि न्यूनतम जनसंख्या घनत्व डिण्डोरी (94) जिले की है।धार्मिक जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश में धर्म अनुसार जनसंख्या इस प्रकार है- हिन्दू 66007121, मुस्लिम 4774695, ईसाई 213282, सिख 151412, बुद्धिस्ट - 216052, जैन 567028 अन्यजनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार प्रदेश की साक्षरता दर 69.32 प्रतिशत है। इसमें पुरूष साक्षरता 78.73 प्रतिशत एवं महिलाओं की साक्षरता 59.2 प्रतिशत है।प्रदेश का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला जबलपुर (1%)है, जबकि न्यूनतम साक्षरता दर अलीराजपुर (36.1%) जिले की रही।2001-2011 से दशक में कुल साक्षरता 6%बढ़ी है, जबकि महिला साक्षरता में 8.9% की वृद्धि हुई है। प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला इंदौर (88%) हैप्रतिशत के हिसाब से प्रदेश की 72.37 % ग्रामीण है, जबकि 27.63 प्रतिशत जनसंख्या शहरी है।प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर (2001-2011) के बीच 20.35% रही, जिसमें ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि 18.42% जबकि शहरी वृद्धि दर 25.69% रही।प्रदेश का लिंगानुपात 931 है, जिसमें 936 ग्रामीण व 918 शहरी लिंगानुपात है। प्रदेश का ग्रामीण शिशु लिंगानुपात 923 तथा शहरी लिंगानुपात 901 है।प्रदेश के ग्रामीण साक्षर लोगों की संख्या 2,82,81,986, वहीं शहरी साक्षर लोगों की संख्या 1,45,69,183 हैप्रदेश का सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला भोपाल (80.9%) है, जबकि न्यूनतम शहरी आबादी प्रतिशत वाला जिला डिण्डोरी (4.6%) है।प्रदेश की कुल पुरूष साक्षरता (78.73%) में से ग्रामीण पुरूष साक्षरता 74.74% तथा शहरी पुरूष साक्षरता 88.67% है। इसी तरह कुल 59.2 प्रतिशत महिला साक्षरता में से 52.4% ग्रामीण महिला साक्षरता तथा 76.5% शहरी महिला साक्षरता है।मध्यप्रदेश की ग्रामीण साक्षरता दर 63.94 प्रतिशत है, जबकि नगरीय साक्षरता दर 82.85% है।2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इंदौर है, जिसकी आबादी 32,76,697 है, जबकि सबसे कम जनसंख्या हरदा जिले की है, जो 5,70,465 है।मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )-  इंदौर , जबलपुर , सागर ,भोपाल,  रीवा  न्यूनतम जनसंख्या वाले पाँच जिले(आरोही क्रम में) - आगर-मालवा, हरदा , उमरिया, श्योपुर , डिण्डोरीप्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल 5 जिले( अवरोही क्रम में )- छिंदवाड़ा , सागर, शिवपुरी,  बैतूल,  बालाघाटमध्यप्रदेश में सबसे कम क्षेत्रफल 5जिले(आरोही क्रम में)- -  भोपाल , आगरा-मालवा , दतिया , अलीराजपुर , हरदा

लिंगानुपात

2011 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश में प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या 931 है अर्थात् मध्यप्रदेश का लिंगानुपात 1000: 931 है, जबकि 2001 की जनगणना में यह आँकड़ा 919 का था। राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है, जहाँ प्रति हजार पुरूषों पर 1021 महिलाएँ हैं, जबकि प्रदेश का भिण्ड जिला न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला है, जिसमें प्रति हजार पुरूषों पर मात्र 837 महिलाएँ हैं।सर्वाधिक लिंगानुपात 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - बालाघाट , अलीराजपुर , मण्डला , डिण्डोरी , झाबुआन्यूनतम लिंगानुपात वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- -  भिण्ड , मुरैना ,ग्वालियर ,दतिया , शिवपुरी सर्वाधिक लिंगानुपात (0-6 वर्ष आयु समूह) वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - अलीराजपुर ,डिण्डोरी/मण्डला ,बालाघाट ,बैतूल, छिंदवाड़ा      न्यूनतम लिंगानुपात (0-6 वर्ष) वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- -  मुरैना , ग्वालियर , भिण्ड , दतिया , रीवा       

जनसंख्या घनत्व

2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व 196 था, जो 2011 की जनगणना में बढ़कर 236 हो गया। आबादी के मान से प्रदेश का सर्वाधिक घनत्व वाला जिला भोपाल (855) है, जबकि सबसे कम जनघनत्व वाला जिला डिण्डोरी (94) है।

सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - भोपाल , इंदौर , जबलपुर , ग्वालियर ,मुरैना    न्यूनतम जनघनत्व वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- -  डिण्डोरी , श्योपुर , पन्ना , बैतूल/रायसेन/सिवनी , उमरिया  सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - इंदौर , झाबुआ , भोपाल , सिंगरौली , बड़वानीन्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- - अनूपपुर ,बैतूल ,छिंदवाड़ा ,मंदसौर , बालाघाट   सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - झाबुआ , सिंगरौली ,बड़वानी ,बुरहानपुर , भोपालन्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- - मंदसौर/नरसिंहपुर , जबलपुर ,नीमच , बैतूल , बालाघाटसर्वाधिक शहरी जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - ,रायसेन ,धार ,मण्डला ,इंदौर , मुरैना   न्यूनतम शहरी जनसंख्या वृद्धि दर वाले 5जिले(आरोही क्रम में)-  - अनूपपुर , बुरहानपुर,  शहडोल , छिंदवाड़ा , पन्ना    प्रदेश में सर्वाधिक नगरीयकरण प्रतिशत वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - भोपाल ,इंदौर,  ग्वालियर , जबलपुर , उज्जैन       न्यूनतम नगरीयकरण प्रतिशत वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- डिण्डोरी , अलीराजपुर , सीधी , झाबुआ , सिवनी

अनुसूचित जाति

2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 1,13,42,320 है, जिसमें 59,08,638 पुरूष तथा 54,33,682 महिलाएँ है।प्रदेश की अनुसूचित जाति की संख्या प्रदेश की कुल जनसंख्या का 15.6 प्रतिशत है।

अनुसूचित जनजाति

प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1,53,16,784 है, जिसमें से 77,19,404 पुरूष तथा 75,97,380 महिलाएँ हैं।प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की संख्या प्रदेश की कुल जनसंख्या का 21 प्रतिशत है।

सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले 5 जिले( अवरोही क्रम में )- - इंदौर,  उज्जैन , सागर , मुरैना ,छतरपुर     

 न्यूनतम अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले 5जिले(आरोही क्रम में)- झाबुआ , अलीराजपुर ,डिण्डोरी, छिंदवाड़ा ,उमरिया   

 

Census of MP

Final Data of Census of Year 2011 (At a glance)

Final data of 15th census of country in 2011 are issued by census directorate. With this final data of census for the state were released on 10th June, 2013 by state’s census work directorate. The main points of final data of census, 2011 of M.P. are as follows:

According to final data of census 2011, total population of state is 7,26,26,809 in which male population is 3,76,12,306 while female population is 3,50,14,503.

State population is 6% of country’s population.
According to final data of census 2011, number of 0-6 years children in state’s population is 1,08,09,395 in which number of boys are 56,36,172 and girls are 51,73,223.
Sex ratio was 931 in 2011 while it was 919 in 2001. (number of women per 1000 men). Thus, growth of 12 digits is recorded in sex ratio of state in the last decade.
District of maximum sex ratio of state is Balaghat (1021) while minimum is Bhind (837).
State’s child ratio (0-6 years) is 918which was 932 in 2001.According to final data, number of girls declined more in villages in comparison to urban areas of the state. In rural areas there were 939 girls over 1000 boys but only 923 were left in 2011 while in cities this figure was 907 in 2011 whereas it 901 in 2001.Maximum child sex ratio district in state is Alirajpur (978) while minimum child sex ratio district is Morena (829)
According to census 2011, maximum population district of the state is Indore (32,76,697) while minimum is Harda (5,70,465).In terms of area, state’s largest district is Chhindwara that area is 11,815 sq. km. while area of Datiya district of the state is lowest area with 2,691 sq. km.According to census 2011, population density of the state is 236. Maximum population density of the state is district Bhopal (855) while minimum population density district is Dindori (94).

Population of various religious communities is:
Hindus 66007121,
Muslims 4774695,
Christians 213282, Sikhs 151412, Buddhists 216052, Jains 567028,
Others 5,99,594.
According to final data of census 2011, literacy rate of the state is 32%Male literacy rate is 78.73% and female literacy rate is 59.2%The state's highest literacy district is Jabalpur (81.1%), while the lowest literacy rate is in Alirajpur (36.1%) district.In 2001-2011, the total literacy in the decade has increased by 5.6%, while female literacy has increased by 8.9%.Indore (32.88%) is the district with the highest population growth rate in the state.According to the percentage, 72.37%of the state population is rural, whereas 27.63% of the population is urban.State's population growth rate (2001-2011) was 20.35%, in which rural population growth was 18.42% and urban growth was 25.69%.State's sex ratio is 931, in which 936 is rural and 918 is urban sex ratio. The child rural and urban sex ratio of the state is 923 and 901.The number of rural literate people in the state is 2,82,81,986 while the number of urban literate people is 1,45,69,183.District of Bhopal (80.9%) is the district with the highest urban population, while district Dindori (4.6%) with lowest urban population percentage.Out of the total male literacy (78.73%) of the state, rural male literacy is 74.74% and urban male literacy is 88.67%. Similarly of total female literacy of 59.2%, 52.4% is the rural female literacy and 76.5% is urban female literacy.Madhya Pradesh's rural literacy rate is 63.94%, while the urban literacy rate is 82.85%.5 districts having highest population of Madhya Pradesh (in descending order) - Indore, Jabalpur, Sagar, Bhopal, Reewa.5 districts having minimum population (in ascending order) - Agar-Malwa, Harda, Umaria, Sheopur, Dindori.5 districts having The highest area of ​​the state  (in descending order) - Chhindwara, Sagar, Shivpuri, Betul, Balaghat.5 districts having The lowest area in Madhya Pradesh (in ascending order) - - Bhopal, Agra-Malwa, Datia, Alirajpur, Harda

Sex ratio

According to census, 2011 number of women over per thousand men is 931 that means the sex ratio of M.P. is 1000:931 while this figure is 919 in census 2001.Balaghat is the maximum sex ratio district of the state where 1021 women over per thousand men while Bhind is the minimum sex ratio district in which only 837 women over per thousand men.5 districts having Maximum sex ratio  (in descending order) - - Balaghat, Alirajpur, Mandla, Dindori, Jhabua.5 districts having minimum sex ratio (in ascending order) - - Bhind,  Morena, Gwalior, Datia, Shivpuri.5 districts having highest sex ratio (0-6 age group) (in descending order)-Alirajpur, Dindori / Mandla, Balaghat, Betul, Chhindwara.5 districts having the lowest sex ratio (0-6 years) (in ascending order) - - Morena, Gwalior, Bhind, Datia, Reewa

Population Density

According to census 2011, population density of the state is 236 (in 2001 population density was 196). Most population density of the state is district Bhopal (855), while minimum population density district is Dindori (94).5 districts having highest population density (in descending order) - - Bhopal, Indore, Jabalpur, Gwalior, Murraya.5 districts having  minimum population density (in ascending order) - - Dindori, Sheopur, Panna, Betul / Raisen / Seoni, Umaria.5 districts having  highest population growth rate (in descending order) - Indore, Jhabua, Bhopal, Singrauli, Badwani.5 districts having  minimum population growth rate (in ascending order) - - Anuppur, Betul, Chhindwara, Mandsaur, Balaghat.5 districts having  minimum rural population growth rate (in ascending order) - - Mandsaur / Narsinghpur, Jabalpur, Neemuch, Betul, Balaghat.5 districts having  highest urban population growth rate (in descending order) -, Raisen, Dhar, Mandla, Indore, Morena.5 districts having lowest urban population growth rate (in ascending order) - - Anuppur, Burhanpur, Shahdol, Chhindwara, Panna.5 districts having highest urbanization percentage in the state (in descending order) - - Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur, Ujjain.5 districts having  minimum municipalization percentage (in ascending order) - Dindori, Alirajpur, Sidhi, Jhabua, Sivni

Scheduled Castes and Scheduled Tribes

According to the final statistics of the 2011 Census, the Scheduled Castes population in Madhya Pradesh is 1,13,42,320, of which 59,08,638 are males and 54,33,682 are females.The Scheduled Caste population of the state is 15.6 percent of the total population of the state. scheduled tribe.The Scheduled Tribe population of the state is 1,53,16,784, out of which 77,19,404 are males and 75,97,380 are females.The number of Scheduled Tribes in the state is 21.1 percent of the total population of the state.5 districts having highest SC population (in descending order) - Indore, Ujjain, Sagar, Morena, Chhatarpur.5 districts having minimum SC population (in ascending order) - Jhabua, Alirajpur, Dindori, Chhindwara, Umaria

 

Thursday, 1 February 2018

Australian open 2018

Grand Slam tournaments-

  • These are the four most important annual tennis tournaments which are-
    (i) Australian Open (Mid-January)
    (ii) French Open (May and June)
    (iii) Wimbledon (June and July)
    (iv) US Open (August and September)
  • These tournaments are played on the different type of grounds. These are-
Tournament
Playing Area
Australian Open
Hard Courts
US Open
Hard Courts
French Open
Clay
Wimbledon
Grass
  • These tournaments are played in five categories-
    (a) Men’s singles
    (b) Women’s singles
    (c) Men’s doubles
    (d) Women’s doubles
    (e) Mixed doubles
  • Grand Slam- refers to the achievement of winning all four major championships within a single calendar year within one of the five categories (Example: Men’s singles, Mixed doubles etc.)
    Non-Calendar Year Grand Slam- Winning the four majors in consecutive tournaments but not in the same year.
    Career Grand Slam- Winning all four majors at any point during a career.
    Golden Grand Slam- Winning the gold medal at the Summer Olympic Games in addition to the four majors in a single calendar year.
    Super Slams- Winning the gold medal at the Summer Olympic Games + four majors in single calendar year + ATP Final + WTA Final

Australian Open

  • It is held annually in the month of January in Melbourne, Australia.
  • It is the first grand slam tournament of the year.
  • It is managed by Tennis Australia.
  • It was first held in 1905.
  • Australian Open 2018 was the 106th edition of the tournament.

Australian Open 2018 Winners

S.No.
Category
Winner
Runner Up
1
Men's Singles
Roger Federer (Switzerland)
Marin Cilic (Croatia)
2
Women's Singles
Caroline Wozniacki (Denmark)
Simona Halep (Romania)
3
Men's Doubles
Oliver Marach (Austria) & Mate Pavic(Croatia)
Robert Farah (Colombia) & J. Cabal (Colombia)
4
Women's Doubles
Kristina Mladenovic (France) & Tímea Babos (Hungary)
Elena Vesnina (Russia) & Ekaterina Makarova (Russia)
5
Mixed Doubles
Gabriela Dabrowski (Canada) & Mate Pavic (Croatia)
Rohan Bopanna (India) & Timea Babos (Hungary)

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट

  • चार सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट निम्‍नानुसार हैं-
    1.ऑस्ट्रेलियाई ओपन (मध्‍य-जनवरी)
    2. फ्रेंच ओपन (मई और जून)
    3. विंबलडन (जून और जुलाई)
    4. यू.एस ओपन (अगस्त और सितंबर)
  • ये टूर्नामेंट विभिन्न प्रकार के मैदानों पर खेले जाते हैं। जो इस प्रकार हैं-
  • टूर्नामेंट
    खेल का मैदान
    ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन
    हार्ड कोर्ट
    यू.एस ओपन
    हार्ड कोर्ट
    फ्रेंच ओपन
    क्‍ले
    विंबलडन
    ग्रास
    • ये टूर्नामेंट पांच वर्गों के तहत खेले जाते हैं-
      1. पुरुष एकल वर्ग
      2. महिला एकल वर्ग
      3. पुरुष युगल वर्ग
      4. महिला युगल वर्ग
      5. मिश्रित युगल वर्ग
    • ग्रैंड स्लैम- यह पांच वर्गों (उदाहरण: पुरुष एकल, मिश्रित युगल आदि) में से किसी एक में एक ही कैलेंडर वर्ष में सभी चार प्रमुख चैम्पियनशिप जीतने की उपलब्धि को दर्शाता है।
      गैर-कैलेंडर वर्ष ग्रैंड स्लैम- चारों टूर्नामेंट में अलग-अलग वर्षों के दौरान जीत हासिल करना।
      कैरियर ग्रैंड स्लैम- कैरियर के दौरान किसी भी समय सभी चार प्रमुख टूर्नामेंटों को जीतना।
      गोल्डन ग्रैंड स्लैम- एक ही कैलेंडर वर्ष में चार प्रमुख टूर्नामेंटों के अतिरिक्‍त ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना।
      सुपर स्लैम- ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना + एक कैलेंडर वर्ष में चार प्रमुख टूर्नामेंट जीतना + ATP फाइनल जीतना + WTA फ़ाइनल जीतना

    ऑस्ट्रेलियाई ओपन

    • इसे जनवरी के महीने में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाता है।
    • यह वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है।
    • इसे टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रबंधित किया जाता है।
    • इसे पहली बार वर्ष 1905 में आयोजित किया गया था।
    • ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018, टूर्नामेंट का 106वां संस्करण था।

    ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के विजेता

    क्रमांक
    वर्ग
    विजेता
    उप-विजेता
    1
    पुरुष एकल
    रोजर फेडरर (स्‍विटजरलैंड)
    मारीन सिलिच (क्रोएशिया)
    2
    महिला एकल
    कैरोलिन वोज्‍नियाकी (डेनमार्क)
    सिमोना हालेप (रोमानिया)
    3
    पुरुष युगल
    ओलिवर मराच (ऑस्‍ट्रिया) एवं मेट पाविक (क्रोएशिया)
    रॉबर्ट फराह (कोलंबिया) एवं
    जे. कबल (कोलंबिया)
    4
    महिला युगल
    क्रिस्‍टीना म्‍लाडेनोविक (फ्रांस) एवं टीमिया बाबोस (हंगरी)
    एलीना वेसनीना (रूस) और एकाटेरीना माकारोवा (रूस)
    5
    मिश्रित युगल
    गैब्रिएला डाब्रोवस्‍की (कनाडा)  एवं मेट पाविक (क्रोएशिया)
    रोहन बोपन्‍ना (भारत) और टीमिया बाबोस (हंगरी)